बस्ती। जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित अटल बिहारी बाजपेई ऑडिटोरियम में 06 अप्रैल को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन सांय 05ः00 बजे से किया गया है जिसकी समस्त तैयारी पूरी कर ली गयी है। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त हिन्दी कवि स्व0 गोपालदास नीरज की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में रामकृष्ण लाल जगमग की 9वीं कृति "नन्हे मुन्हो का संसार" का लोकार्पण भी किया जायेगा।
इस सम्मेलन में कवि डॉ0 सर्वेश अस्थाना, नदीम फर्रूख, डॉ0 सुरेश अवस्थी, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी दीपक, शंशाक नीरज, राव अजात शत्रु, डॉ0 सबा बलरामपुरी, डॉ0 विनोद उपाध्याय, डॉ0 रामकृष्ण लाल जगमग, प्रोफेसर श्लेश गौतम, राहुल शर्मा, महेश श्रीवास्तव, श्याम त्रिवेदी पंकज, श्री रंग पाण्डेय, शाहबाज तालिब तथा पवन आगरी प्रतिभाग करेंगे।
No comments:
Post a Comment