संभल। जिले के नखासा क्षेत्र में एक रोडवेज बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 35 यात्री घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संभल की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में संभल-हसनपुर मार्ग पर सिंह पुर गांव के पास एक रोडवेज बस और एक निजी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में 35 यात्री घायल हो गये तथा उनमें से अधिकतर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीएम के मुताबिक, उनमें से गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों तौसीफ (35), नीरज (32) और उमर (34) को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने बताया कि बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment