<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 22, 2025

यूपी में 33 आईएएस अफसरों का तबादला, कई जिलों के डीएम बदले, इन्हें बनाया गया मुख्यमंत्री का सचिव

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में सोमवार की देर रात कई बड़े तबादले हुए हैं। यूपी में देर रात 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गे हैं। वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं निदेशक सूचना शिशिर सिंह की लंबे कार्यकाल के बाद जिम्मेदारी बदली गई हैं। उन्होंने अब खादी एवम् ग्रामोद्योग बोर्ड गए का मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।

शिशिर सिंह की जगह भदोही के डीएम विशाल सिंह नए सूचना निदेशक बने हैं। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर को हटाया गया वहां प्रयागराज से भानु भास्कर को भेजा गया। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर को SSF का एडीजी बनाया गया है। लंबे समय से गृह विभाग में एडीजी और सचिव गृह का काम देख रहे संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का एडीजी बनाया गया है।
- इनका भी हुआ तबादला
लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को हटाया गया है। इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा बनाया गया। जबकि प्रयागराज के सीडीओ गौरव कुमार को लखनऊ का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को सीएम का प्रमुख सचिव बनाया गया। वाराणसी के डीएम एस. राजलिंगम वाराणसी के ही मंडलायुक्त बन गए हैं।
मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है। आईएएस एल वेंकटेश्वर लू से प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव समाज कल्याण और यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी के जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। हापुड़ की डीएम प्रेरणा शर्मा को हटा कर निदेशक सूडा बनाया गया है।
- इन्हें भी बदला
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे को हापुड़ का नया डीएम बनाया गया है। जबकि बरेली के डीएम रविंद्र कुमार द्वितीय को अब आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है। जबकि आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह बहल को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। अंबेडकर नगर के डीएम अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया है।
जबकि विशेष सचिव ऊर्जा और यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला को अंबेडकर नगर का नया डीएम बनाया गया। इसके अलावा झांसी के डीएम अविनाश कुमार गाजीपुर का डीएम बनाया गया है। यूपी भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव गजल भारद्वाज अब महोबा की डीएम बनाई गई हैं। संतकबीरनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर को अब कुशीनगर का डीएम बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages