बस्ती। सामाजिक संस्था छात्र युवा दल की एक आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय सिविल लाइन में संस्थापक राहुल श्रीवास्तव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से छात्र युवा दल एक कदम स्वच्छता की ओर 27 अप्रैल से अभियान चलायेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि शहर के पच्चीसों वार्डाे में अभियान चलाकर वार्डों में जनजागरूकता किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य अपने शहर को स्वच्छ बनाना है जिसमें जन भागीदारी भी आवश्यक है।
बैठक में सचिन शुक्ला, पंकज पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष दीपक गौड़, विवेक श्रीवास्तव, सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, रोहन श्रीवास्तव, विनय कुमार राजपूत, अखिलेश त्रिपाठी, ऋषि मिश्रा, नरेंद्र सिंह, राजकुमार चौहान, विक्रम चौहान, आदर्श पाठक, दिलीप कुमार, विवेक श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment