बस्ती। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट बस्ती की जिला स्तरीय कार्यकर्ता गोष्ठी राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के बहुउद्देशीय हाल में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें आगामी 27 से 30 नवंबर 2025 को जीआईसी कॉलेज के मैदान में होने वाले राष्ट्रजागरण गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण की पावन कथा का कार्यक्रम संबंधी एवं व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया।
शांतिकुंज से पधारे प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम बस्ती जिले का ऐतिहासिक कार्यक्रम है जिसमें परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के युग निर्माण योजना का समग्र रूप एक साथ मूर्तिमान होगा। वर्ष 2026 में परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी है। इस निमित्त युग निर्माण योजना का लक्ष्य मनुष्य में देवत्व का उदय तथा धरती पर स्वर्ग के अवतरण को साकार करने हेतु गायत्री यज्ञ को सद्ज्ञान एवं सत्कर्म के रूप में घर-घर व जन जन तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्यकर्ता परिजन इस कार्य में सक्रियता से जुट जाए।
गोष्ठी में कार्यक्रम की सफलता हेतु मुख्य आयोजन समिति, भोजनालय, आवास, यज्ञशाला, वित्त प्रबंधन, आदि कई महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया गया तथा पूरे जिले से आए लगभग 300 से अधिक परिजनों को संकल्प पत्र, प्रचार सामग्री, रसीद बुक, आदि वितरण किया गया। इस आयोजन में बस्ती के अलावा संतकबीर नगर, गोरखपुर, अयोध्या, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, आदि जिलों से भी हजारों की संख्या में गायत्री परिजनों के शामिल होने की संभावना है। इसलिए पूर्वांचल क्षेत्र का यह अभूतपूर्व आयोजन बस्ती की पावन धरती पर संपन्न होने जा रहा है।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जनपद बस्ती की पावन धरती पर पहली बार युवाओं के प्रेरणा स्रोत प्रतिकुलपति-देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज हरिद्वार, परम आदरणीय श्री चिन्मय पंड्या भैया जी व अन्य कई गणमान्य विभूतियां पधार रही हैं। जिनका प्रेरक मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त होगा।
इस कार्यक्रम में जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी जगराम के साथ आकाश वर्मा, नितेश सिंह, अजय विश्वकर्मा, लालमणि चौधरी, विशाल श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, पारसनाथ, अनूप गौड़, ओमप्रकाश लोहिया, रामकमल सिंह, जगदीश शुक्ला, अयोध्या प्रसाद चौधरी, राजन कश्यप, लता सिंह, पुष्पा सिंह, लक्ष्मी, सुनीता सिंह तथा सभी ब्लॉकों के समन्वयक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment