बस्ती। थाना वाल्टरगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में 25 हजार के इनामिया 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थाना वाल्टरगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना वाल्टरगंज पर पंजीकृत बी0एन0एस0 से संबंधित 25 हजार के इनामिया घोषित वांछित 03 अभियुक्तों यथा क्रमशः राहुल लोधी पुत्र रामअवतार , विजय लोधी पुत्र शंकर लोधी, साबिर अली पुत्र स्व0 अकबर अली को एक क्षतिग्रस्त स्वीफ्ट डिजायर कार गाड़ी संख्या-यूपी 32-एलएस 7993, 06 बण्डल रेलवे सिग्नल तार के साथ करीब समय- 15:25 बजे अटरा पुल से पांच सौ मीटर पहले गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment