<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, April 20, 2025

बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले, 20 अफसरों को मिली नई तैनाती


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के तबादले किए हैं। गृह पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 20 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इस फेरबदल में 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और दो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बदले गए हैं। इसके अलावा, कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारियां दी गई हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
आदेश के मुताबिक, दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पांचवीं वाहिनी, जगदलपुर का प्रभार सौंपा गया है। धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बालोद जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। सरगुजा और राजनांदगांव रेंज के आईजी का बदलाव करते हुए दीपक झा को सरगुजा और अभिषेक शांडिल्य को राजनांदगांव रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ के डीजी पवन देव को छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का अध्यक्ष और एमडी बनाया गया है। वहीं, अजातशत्रु बहादुर सिंह को इंटेलिजेंस का डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) नियुक्त किया गया है।
अन्य तबादलों में वीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना रायपुर के सेनानी राजेश कुमार अग्रवाल को सरगुजा का एसपी नियुक्त किया गया है। बलौदाबाजार-भाटापारा के एसपी विजय अग्रवाल अब दुर्ग के एसपी होंगे। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की एसपी भावना गुप्ता को बलौदाबाजार-भाटापारा का एसपी बनाया गया है। बालोद की 14वीं वाहिनी के सेनानी सूरज सिंह को धमतरी का एसपी नियुक्त किया गया है। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के एसपी त्रिलोक बंसल को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) बघेरा में पदस्थ किया गया है।
पांचवीं वाहिनी के सेनानी लक्ष्य शर्मा को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का नया एसपी बनाया गया है। धमतरी के एसपी अंजनेय वार्षीय को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का एसपी नियुक्त किया गया है, जबकि सारंगढ़-बिलाईगढ़ के एसपी पुष्कर शर्मा को वीआईपी वाहिनी माना का सेनानी बनाया गया है। सरगुजा के एसपी योगेश कुमार पटेल को बालोद का एसपी और बालोद के एसपी एसआर भगत को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का एसपी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस तबादले से एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 41 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों के तबादले किए थे, जिसमें कई जिलों के कलेक्टर बदले गए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages