बस्ती। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, ई. ओ./ उप जिलाधिकारी सुनिष्ठा सिंह ने नगरीय निकायों में नगरीय सुविधाओं एवं साफ-सफाई की व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु ‘डेडिकेटेड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) के सफल संचालन की अवधि तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सभी वार्डो से चयनित 15 सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि पालिका क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वार्डो के सभासदों के सहयोग से डीसीसीसी से जुड़े लोग शहर में स्वच्छता के लिये नियमित कार्य करते हैं। उनका उत्साहवर्धन होना चाहिये।
इस मौके पर परमेश्वर शुक्ल पप्पू के साथ ही नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment