बस्ती। 14 अप्रैल को स्टेशन रोड स्थित एक होटल के सभागार में प्रस्तावित व्यापारी महाकुंभ को सफल बनाने और व्यापारियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से रविवार को व्यापारियों ने विशाल बाइक रैली निकाली। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन आनंद राजपाल, जिला संयोजक सूर्यकुमार शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पॉलिटेक्निक चौराहा से शास्त्री चौक तक निकली बाइक रैली में सैकड़ों व्यापारियों ने हिस्सा लिया।
रैली के दौरान व्यापारी भारत माता की जय, व्यापार मंडल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। व्यापारियों ने कहा 14 अप्रैल को आयोजित होने वाला व्यापारी महाकुंभ ऐतिहासिक होगा। व्यापारी अपने कोटे से विधान परिषद सदस्य व राज्यसभा सदस्य चुने जाने की माग उठायेंगे। इसमे पूर्वांचल के प्रख्यात चिकित्सक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, व्यापारी कल्याण निगम बोर्ड भारत सरकार के अध्यक्ष सुनील सिंघी, विधायक विनय वर्मा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महेंद्र जैन मयूर, सुनील पांडे आदि की मौजूदगी रहेगी।
बाइक रैली के शास्त्री चौक पर समापन अवसर पर सुनील कुमार गुप्ता ने व्यापारी बन्धुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया। बाइक रैली में विकास बरनवाल, आशुतोष पांडेय, सतीश सोनकर, धर्मेंद्र चौरसिया, ऋषभ गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, योगेश कुमार, गौरव साहू, शेषनारायण गुप्ता, रंजीत श्रीवास्तव, हाजी मोहम्मद आलम, दिनेश जयसवाल, प्रमोद गुप्ता, अवधेश मिश्रा, गौरव भारत, अजय कुमार चौधरी, अनूप अरोरा, विमल गोयल, जगदंबा सिंह, लालजी सिंह, मनोज गुप्ता, पहलाद मोदी, सरदार रविंद्र पाल, अश्वनी त्रिपाठी, टप्पू श्रीवास्तव, मनीष कुमार, अरविंद चौधरी, नरेंद्र सिंह, भगवत बरनवाल, संदीप कुमार जायसवाल, अरविंद बथवाल, रजत चौधरी, बैजनाथ अग्रहरि, विश्वनाथ अग्रहरि, गर्वित कुमार, डब्बू श्रीवास्तव, प्रभात सोनी, महेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, राजन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment