बस्ती। रविवार को सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा कृपाल आश्रम मंगलबाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोहन, आयुष, जयशंकर चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार, राजन यादव, आलोक कुमार, वृजेश, राजकुमार, शुभम श्रीवास्तव, अंकित, धर्मेन्द्र सहित 11 लोगों ने रक्तदान किया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का बड़ा माध्यम है। इसीलिये इसे महादान कहा गया है। इससे रक्तदान करने वालों के शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता।
सावन कृपाल रूहानी मिशन के सचिव चेतन आनन्द नेे बताया कि मिशन द्वारा मानवता की सेवा के लिये रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। रक्तदान के द्वारा हम संकट के समय लोगों की जान बचाकर पुण्य के भागी बनते हैं। रक्तदान शिविर को सम्पन्न कराने में बस्ती चेरीटेबल ब्लड बैंक के आलोक चौधरी, शिवम मिश्र, डी.पी. यादव जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार शुक्ल आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment