बस्ती। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बस्ती द्वारा होम्योपैथिक के जनक डा0 हैनिमैन का जन्म दिवस जिला चिकित्सालय में स्थित डा0 हैनिमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात गोष्ठी कर बड़े धूमधाम से मनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने उक्त अवसर पर कहा कि डा0 हैनिमैन होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की खोज करके संसार को एक सरल, सरस, मधुर और रोग को जड़ से ठीक करने वाली होम्योपैथिक चिकित्सा विज्ञान का वरदान दिया। डा0 हैनिमैन ने दवाओं को प्रयोग करना इतना सरल बना दिया बच्चे, बुढ़े, महिलाएं जिन्हें बड़ी बड़ी सूईयों और टेबलेट प्रयोग करने में असुविधा होती थी उनके लिए दूध से बनाई गई चीनी तथा इसी चीनी से बनाई गई गोलियां आज सभी की प्रिय हैं। डा0 त्रिपाठी ने कहा कि आज लोगों का विश्वास होम्योपैथिक के प्रति बढ़ा है सामान्य बीमारीयों से लेकर असाध्य रोगों में लोग होम्योपैथिक दवा का प्रयोग कर रहे हैं।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक द्वै डा0 के के सिंह तथा डा0 अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि डा0 हैनिमैन का जन्म ही संसार की सेवा के लिए हुआ था संरक्षक द्वै ने कहा कि जिस समय अनेक रोगों का ईलाज सम्भव ही नहीं था ऐसे समय में होम्योपैथिक चिकित्सा का प्रादुर्भाव किसी चमत्कार से कम नहीं था।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बस्ती के अध्यक्ष डा0 एन के सिंह गौतम ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति आज घर घर में प्रयोग किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय चिकित्सा पद्धति है, होम्योपैथिक चिकित्सा से साधारण सर्दी जुखाम से लेकर किडनी के रोग, कैंसर आदि जैसे जटिल रोगों का इलाज सम्भव है। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महामंत्री डा0 शक्ति सिंह ने किया।
कार्यक्रम में डा0अनिल पाण्डेय, चिकित्सा अधिकारी डा0 वी के वर्मा ,डा0 जे पी शुक्ल, डा0 हनुमान शुक्ल,डा0 एस के श्रीवास्तव डा0 प्रीतम गुप्ता, डॉ डी के गुप्ता,डा0एस के त्रिपाठी,डा0 दीपक पाण्डेय ,डा0 पी एस मिश्र,डा0 राघवेन्द्र सिंह, चिकित्सा अधिकारी डा0 संतोष दूबे,डा0 अनुपमा पाण्डेय, दिव्यांश श्रीवास्तव, भोला प्रसाद,विजय बहादुर सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment