<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 1, 2025

demo-image

उर्मिला एजुकेशनल के विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

1001754892

बस्ती। उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में वार्षिक परिणाम वितरण समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस वर्ष कई छात्रों ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय की टॉपर अंशिका गौतम (नर्सरी क्लास) रहीं, जिन्होंने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सबसे उच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं, आर्या कसौधन (कक्षा 7) ने 99.88 प्रतिशत , रूपेश वर्मा (कक्षा 8) ने 99.50 प्रतिशत, ऋद्धिमा चौधरी (कक्षा 7) ने 99.06 प्रतिशत, और मो. कैश (कक्षा 8) ने 99.38 प्रतिशत अंक हासिल किए। अन्य उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र: आराश्या पटेल (UKG) - 99.42, नयरा गुप्ता (कक्षा 1) - 99 प्रतिशत, याशिका यादव (कक्षा 6) - 98.81 प्रतिशत, अजितेश सिंह (कक्षा 3) - 98.20 प्रतिशत, किन्जल यादव (कक्षा 5) - 98.31 प्रतिशत, शाश्वत कसौधन (कक्षा 4) - 98.36 प्रतिशत, ऋद्धि पांडेय (कक्षा 9) - 97 प्रतिशत, नित्या कसौधन (कक्षा 9) - 96 प्रतिशत और कई अन्य छात्रों ने भी 97 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

"स्टूडेंट ऑफ द ईयर" का खिताब मो. कैश को मिला

कक्षा 8 के छात्र मो. कैश ने 99.38 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया और पूरे वर्ष विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता, स्टेट लेवल विद्यार्थी विज्ञान मंथन में सफलता प्राप्त की, जिससे उन्हें  आईआईआईटी प्रयागराज में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।

इसके अलावा, उन्होंने इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड समेत कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते। उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए विद्यालय ने उन्हें "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" के खिताब से सम्मानित किया।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages