संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन हुआ।
किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी द्वारा जायद में वितरित बीजों के संबंध में अवगत कराया गया कि उर्दू एवं मूंग की मिनी किट बीज वितरित किया गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष गेहूं खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है जो समस्त क्रय केंद्रों पर किया जा रहा है।
किसान दिवस में किसानों द्वारा गेहूं की फसल में आगजनी की रोकथाम हेतु मांग की गई, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड उपलब्ध है किसान 112 एवं 101 टोल फ्री नंबर पर सूचना कर सकते हैं। किसानों के द्वारा मांग की गई की समय से ढैंचा बीज हरी खाद हेतु उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई, कई प्रभावित गांवों में नील गाय एवं आवारा पशुओं से नुकसान हेतु बचाव की मांग की गई।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉ0 सर्वेश कुमार यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुन्द्र्रगुप्त मल्ल, अधिाशासी अभियन्ता विद्युत राजेश कुमार, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारीगण एवं किसान भाई आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment