गोरखपुर। सांसद व अभिनेता रवि किशन ने रविवार की देर रात जयपुर में आयोजित आइफा अवार्ड में अपने साथ-साथ गोरखपुर का नाम भी चमका दिया। ''''लापता लेडीज'''' के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार जीत लिया। जिस रोल को न्याय न कर पाने की बात कह आमिर खान ने छोड़ दिया, उसे बखूबी निभाकर सांसद ने न केवल प्रशंसकों बल्कि आइफा की जूरी का भी दिल जीत लिया।
पुरस्कार मिलने से गदगद रवि किशन ने इस सफलता का श्रेय खुद की लगन व मेहनत के साथ प्रशंसकों के स्नेह को दिया। बोले... सब बम-बम बा। भोजपुरी के ताकत से इहो संभव बा। अब यह नहीं कहूंगा कि जिंदगी झंड बा...।
रवि किशन ने दूरभाष से बातचीत में कहा कि यह पुरस्कार मेरे सभी चाहने वालों, समर्थकों और शुभचिंतकों को समर्पित है। यह मेरा नहीं, हम सबका सम्मान है। उन्होंने इस फिल्म की निर्देशक किरण राव, निर्माता आमिर खान, सभी सह-कलाकारों और पूरी प्रोडक्शन टीम के प्रति आभार जताया। पुरस्कार को पूरी टीम की मेहनत व लगन का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि जब वह जनता के बीच होते हैं तो पूरी तरह नेता हो जाते हैं और कैमरे के सामने अभिनेता हो जाते हैं। अपने रोल में पूरी तरह खो जाते हैं। रवि किशन ने बताया कि लापता लेडीज में उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया, जो सभी को बहुत भाया। इसीलिए इतना बड़ा पुरस्कार मिल पाया। उत्साहित अभिनेता ने अपनी आगामी योजना भी साझा की।
बताया कि बहुत जल्द वह ''''सन आफ सरदार-2'''' और ''''मामला लीगल है-2'''' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। उन्हें उम्मीद है कि इन फिल्मों के जरिये भी वह अपने सशक्त अभिनय से कोई न कोई बड़ा पुरस्कार पाएंगे। एक बार फिर आस्कर तक जाएंगे।
रवि किशन ने कहा क्षेत्रीय भाषाओं को मिलाकर 750 फिल्में की हैं, लेकिन कभी अवॉर्ड नहीं मिला। बहुत लंबी यात्रा रही है, लोग चलकर आते हैं, मैं रेंगकर आया हूं। मोदी जी को धन्यवाद दूंगा क्योंकि उन्होंने मुझे कभी रोका नहीं, ना वो रोकते हैं, ना ही योगी आदित्यनाथ जी। उन्होंने कहा कि सिनेमा भी करो और जनता और देश की सेवा भी करो।
कार्तिक को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
भूल भुलैया 3 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड जीतने वाले कार्तिक आर्यन ने कहा कि भूल भुलैया का सफर कांटों भरा रहा है। जब पहली बार भूल भुलैया 2 के लिए चुना गया था, तब बहुत सवाल उठे थे। क्या मेरे कंधे पर यह फिल्म चल पाएगी या नहीं।
No comments:
Post a Comment