गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शराब की एक बोतल पर एक बोतल शराब फ्री दिए जाने वाले बम्पर ऑफ़र की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी गोरखपुर के जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।
जिला प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है, वे बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। जिससे क़ानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है। जिला अधिकारी कार्यालय गोरखपुर भाजपा सरकार पर बोला जमकर हमला उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कुशासन के 8 साल पूरे हो गए हैं।आंकड़ों की बाजीगरी करके योगी सरकार सच को छुपाने की कोशिश कर रही है। लेकिन पिछले 8 सालों में उत्तर प्रदेश के अंदर सांप्रदायिक सौहार्द खराब हुआ है। रोजगार के लिए युवाओं का पलायन हुआ है और व्यापारी इंस्पेक्टर राज से परेशान है। यूपी की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
हरेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मानती है कि उत्तर प्रदेश के जरूरी और अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेल कर योगी सरकार समाज को असली मुद्दों से भटकाना चाहती है।
अमिताभ जायसवाल ने कहा कि शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और राज्य सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए।
विजय कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञापन देते हुए कहा कि हम राज्यपाल महोदया से आग्रह करते हैं कि योगी सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बम्पर ऑफ़र को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।
धरना प्रदर्शन में राघवेन्द्र प्रताप यादव जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र नाथ दुबे, हरेन्द्र यादव, अरुण श्रीवास्तव, रीतू सागर, धन्नंजय श्रीवास्तव, मोहम्मद कलीम, फजील अहमद, संतोष कुमार, तारीक अनवर, दिलीप कुमार मौर्य, शिवम शर्मा, अभिताभ जायसवाल अशोक विश्वकर्मा, इं. हरिओम सिंह, अमित कुमार मिश्रा एवं संतोष कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment