बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ढाबे में लोगों को बैठाकर शराब पिलाने वाले होटल संचालक व मैनेजर को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत एन0 एच0 27 पर टोल प्लाजा के पास स्थित कुटियाज होटल एवं रेस्टोरेन्ट पर सघन चेकिंग के दौरान रेस्टोरेन्ट के अन्दर रेस्टोरेन्ट मालिक ध्रुवेन्द्र मिश्रा उर्फ वैभव मिश्रा पुत्र सूर्य नरायन मिश्रा व मैनेजर अविनाश शुक्ला पुत्र इन्द्रप्रकाश शुक्ला निवासीगण पड़री थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा होटल में बैठाकर कुछ लोगो को शराब पिलाया जा रहा था। होटल संचालक व मैनेजर को उक्त के क्रम में होटल पर बैठकर खाना खाने वाले अन्य लोग ने मना किया तो संचालक व मैनेजर आमदा फौजदारी होने लगे। मौके पर घटना के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम कुटियाज होटल पर चेकिंग की गयी। जिस दौरान सूचना सत्य पायी गयी तथा होटल में बैठकर लोगो को शराब पिलाया जाता था। जिसके सम्बन्ध में संचालक के पास कोई वैध लाईसेन्स नही था तथा मौके पर संचालक व मैनेजर आस पास के लोगों से आमदा फौजदारी होने लगे थे। जिसके तहत मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा रेस्टोरेन्ट मालिक ध्रुवेन्द्र मिश्रा उर्फ वैभव मिश्रा पुत्र सूर्य नरायन मिश्रा व मैनेजर अविनाश शुक्ला पुत्र इन्द्रप्रकाश शुक्ला निवासीगण पड़री थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को बीएनएसएस की धारा 170, 135,126 के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया ।
No comments:
Post a Comment