- दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो आन्दोलन करेगा विश्व हिन्दू महासंघ : अखिलेश सिंह
बस्ती। बुधवार को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र गनेशपुर नगर पंचायत के अम्बेडकर वार्ड दक्षिण द्वारा निवासी सत्या चौधरी ने विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा। मांग किया कि गनेशपुर कस्बे में मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगोें द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडे जाने के मामले में दोषियों और जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।
एसपी को दिये पत्र में कहा गया है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की नीयत से कस्बे के मुस्लिम समुदाय के मो. अजीज पुत्र अख्तर अली, मो. कलीम पुत्र मो. मुस्तफा, मो. रिजवान पुत्र सबीहुल अली, मो. अजमत पुत्र मो. अख्तर, अब्दुल पुत्र अब्दुल हसन, मो. रहीम पुत्र मो. कासिम, मो. बंजारा पुत्र शेर मोहम्मद आदि ने गत 13 मार्च को होलिका में मुर्हुत से पहले आग लगा दिया। विरोध करने पर उक्त लोग गालियां और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसकी सूचना वाल्टरगंज थाने पर दी गई किन्तु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। स्थिति बिगडते देख चौकी प्रभारी चन्द्र प्रकाश यादव की तहरीर पर मामले के अल्पीकरण करने की नीयत से मुकदमा दर्ज करने की खाना पूर्ति कर दी गई। मोहल्लेवासियों की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। अब हिन्दू समुदाय के लोगों को पुलिस द्वारा धमकियां दी जा रही है कि चुप रहो वरना फर्जी मुकदमें में फंसा दिया जायेगा।
विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता के बाद बताया कि एसपी ने मामले की विवेचना अन्य थाने से कराने और प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। यदि कड़ी कार्रवाई न हुई तो महासंघ आन्दोलन को बाध्य होगा।
एसपी को पत्र सौंपने के दौरान मुख्य रूप से विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता प्रकोष्ठ कुलदीप मिश्रा, सौरभ त्रिपाठी, डॉ. परशुराम साहनी, उपेंद्र सिंह, बृजेश चौधरी बंटी, शिव सहाय गुप्ता, बिजेन्दर अग्रहरि, मनीष कुमार, ललित यादव, मनोज प्रजापति, अजय सोनकर, अमरजीत यादव, जमुना प्रसाद के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment