- यूपीपीएससी, जेईई, एनडीए व यूपी पुलिस समेत अन्य विभागों में शामिल होकर युवाओं ने संवारी जिंदगी
बस्ती। मंडल मुख्यालय स्थित एपीएन पीजी कॉलेज में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र पर अध्ययन कर अब तक जिले के डेढ़ दर्जन युवा देश सेवा से जुड़ चुके हैं। इन्होंने जहां अपनी जिंदगी संवार कर पारिवारिक जिम्मेदारी संभाल लिया है, वहीं इस केंद्र का भी नाम रोशन किया है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रदेश के गरीब बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था बनाई गई है। इस योजना के तहत छात्र-छात्राएं यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस व एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क कर सकते हैं। जिले में अभ्युदय योजना के तहत दो साल से दो अध्ययन केंद्र संचालित हैं। पहला केंद्र शहर स्थित एपीएन पीजी काॅलेज में संचालित है तो दूसरा केंद्र हर्रैया के नेशनल इंटर काॅलेज में स्थापित किया गया है। एपीएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय प्रताप सिंह के अनुसार इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकालय, स्मार्ट बोर्ड, वाईफाई, नियमित टेस्ट व पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जाती है। वहीं एपीएन पीजी कॉलेज स्थित अभ्युदय केंद्र के संचालक जैद अख्तर ने बताया कि दो साल में अब तक यहां से कुल 17 विद्याार्थियों का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट, जेईई, यूपी पुलिस, एसएससीजीडी व एनटीपीसी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में हो चुका है। यही नहीं अभी हाल ही में संपन्न हुई यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा में छह विद्यार्थियों ने बेहतर स्थान पाया है। इनमें अजीत वर्मा व अरविंद कुमार का चयन सीआईएसफ यानी कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में हो चुका है। यह सभी विद्यार्थी आज देश की सेवा से जुड़ चुके हैं।
No comments:
Post a Comment