गोरखपुर। रेलवे के मान्यता प्राप्त यूनियन नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन के आह्वान पर रेलवे कर्मचारी पूरे देश में 17 मार्च से 21 मार्च तक अखिल भारतीय विरोध सप्ताह के अंतिम दिन कल देर शाम सीपीओ ऑफिस पर विनोद राय के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार से मांग किया कि सरकार हमारे सभी जायज मांगों को पूरा करें विनोद राय और रूपेश श्रीवास्तव ने रेलवे में ऑनलाइन प्रमोशन और रेलवे अस्पताल में की जा रही घोर लापरवाही को दुरुस्त करने का मामला उठाया और कहा कि इसके लिए मैं प्राण प्राण से लडूंगा और इन दोनों कार्यों को पूरा कराऊंगा तथा यूपीएस को समाप्त कराकर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन भी दिलाऊंगा। परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल और जामवंत पटेल ने कहा कि जब तक हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम बैठने वाले नहीं हैं सरकार को हमारी सभी मांगे माननी ही पड़ेगी विरोध सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार कहती है कि हमारा देश विश्व के पांच बड़े इकोनामिक देशों की सूची में शामिल हैं। यदि यह सच है तो फिर सरकार कर्मचारियों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा क्यों नहीं दे रही है।
इस अवसर रविन्द्र सिंह, अवध विहारी सिंह, सुरेन्द्र प्रताप शर्मा कुबेर चन्द भारती, विपिन शर्मा, कनिष्क गुप्ता, राजेश कुमार मिश्र, इजहार अली, वरूण बैरागी, अनूप कुमार, अशोक पांडेय रेलवे कर्मचारी संघ के दीपक चौधरी, देवेश सिंह, अभय त्रिपाठी, ईश्वर चन्द विद्यासागर, कुलदीप मणि त्रिपाठी, अभिषेक गुप्ता सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment