बस्ती । शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल गौतम का पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद के परिसर में स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के निकट फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बसपा जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने कहा कि बहन सुश्री मायावती के दिशा निर्देश के अनुरूप वे बसपा की मजबूती की दिशा में कार्य करेंगे। कहा कि पूरा प्रयास होगा कि बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से सहमति के बाद बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य को आगे बढाया जाय।बसपा जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पूर्व विधानसभा प्रभारी के.के. गौतम को बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। बताया कि अनुशासनहीनता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बसपा जिलाध्यक्ष अनिल गौतम का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नवीन प्रसाद, देशराज गौतम, प्रदीप गौतम, राजीव, कृपाशंकर गौतम, अनिल आजाद, अरविन्द आर्य, के.सी. मौर्य, अनूप गौतम, राम सिंह पटेल, नवीन प्रसाद, शिवशंकर चौधरी, अश्विनी राज, आशुतोष सिंह, उमाशंकर, विष्णु सक्सेना, संदीप कुमार, रिंकू बंसल, नागेन्द्र प्रताप, दीपक, सतीश चौधरी, अतुल कुमार गौतम, शिवम आजाद, राजेश राव, राकेश कुमार, दिलीप कुमार, रामनवल के साथ ही बसपा के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment