गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के जंघई-फाफामऊ दोहरीकरण के सम्बन्ध में फूलपुर स्टेशन यार्ड में टर्नआउट लगाने के लिये फूलपुर स्टेशन को नान इण्टरलॉक किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण निम्नवत किया जायेगा।
छपरा से 06 एवं 07 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा से 130 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। गोरखपुर से 06 एवं 07 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 110 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। गोरखपुर से 06 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। छपरा से 07 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment