गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग गोरखपुर का वार्षिक परीक्षाफल वितरित व छात्र अलंकरण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई.पी.एस आनन्द कुमार कमांडेन्ट 26 वीं वाहिनी पी.ए.सी गोरखपुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक उस पथ की तरह होता है जिस पथ पर चलने वाला राही बहुत सुदूर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। शिक्षक अपने शिष्य को अभिप्रेरित करते हुए अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करता है। शिक्षक का मार्गदर्शन शिष्य को शिखर तक पहुँचता है। वह नींव की ईट की तरह कार्य होता है जिस पर सारी मंजिल तैयार होती है।
मंचस्थ अतिथि का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह के द्वारा कराया गया तथा उन्होंने कहा कि कठिनाइयों से भागना नहीं चाहिए कठिनाइयां व्यक्ति को मजबूत बनाती हैं। हारने पर पर पश्चाताप नहीं और जीतने पर आकर नहीं होना चाहिए।
विद्यालय के सी.बी.एस.ई परीक्षा प्रभारी गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने वार्षिक परीक्षा का वृत प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस सत्र में कुल 3556 छात्र अध्ययन रत थे जिसमें से 2796 छात्र गृह परीक्षा में सम्मिलित हुए शेष 760 बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए। विद्यालय की गृह परीक्षा का परिणाम 95.60 प्रतिशत रहा शेष 123 छात्रों की पुनः परीक्षा होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रंजना बागची ने की, समारोह की अध्यक्षता व संचालन वरिष्ठ आचार्य निर्मल यादव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष महेश गर्ग सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment