बस्ती। प्रकाश बजाज बभनान के द्वारा पहली बार बभनान क्षेत्र में रविवार क़ो पल्सर मोनिया टेस्ट राइड सो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के बेहतर मनिया टेस्ट राइड का राइडर्स ने अपने हैरत अंगेज कारनामों से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बाइकर्स ने बैलेंसिंग स्टंट, हाई स्पीड ड्रिफ्टिंग, जैसे खतरनाक टेस्ट राइड दिखाया दर्शकों की तालियां व आवाज गूंजती रही।
कार्यक्रम का उद्घाटन कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी, ओम प्रकाश वर्मा प्रकाश ऑटो सेल्स के एमडी रवि चौधरी बजाज ऑटो लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर, नावेद किदवई ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौक़े पर विधायक अतुल चौधरी ने कहा कि देहात क्षेत्र मे कार्यक्रम कर लोगो क़ो नई तकनीक से जोड़ दिया। युवाओं को सलाह दी की बाइक चलाएं लेकिन हेलमेट जरूर लगाए।
इस मौक़े पर जनरल मैनेजर प्रमोद सिंह, शैलेंद्र प्रताप वर्मा, अमित प्रताप वर्मा, रामभरोस चौरसिया हनुमान यादव राधेश्याम वर्मा अंश वर्मा फूलचंद मौर्य अकबर अली लंकेश सिंह रामसूरत मौर्या रामजन्म चौरसिया प्रिंस पटेल तिलक राम चौरसिया मनीष जायसवाल लालमन चौधरी राकेश वर्मा संजय चौरसिया सुमित चौधरी मनोज वर्मा जितेंद्र सिंह संदीप प्रजापति प्रदीप श्रीवास्तव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment