<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 3, 2025

अपर मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में समीक्षा बैठक व सुरक्षा सम्मेलन का हुआ आयोजन


लखनऊ। महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली मनोज यादव ( भारतीय पुलिस सेवा ) ने आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में पूर्वाेत्तर रेलवे के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त व रेलवे सुरक्षा बल तारिक अहमद, जगजीवन राम आरपीएफ एकेडमी के उपमहानिरीक्षक सह निदेशक वेकेटश्वर राव, उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार एवं मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक व परिचालन विक्रम कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक व इंफ्रा भुवनेश सिंह की उपस्थिति में पूर्वाेत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डलों के रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के साथ ’सुरक्षा सम्मेलन’ की अध्यक्षता करते हुए यात्री एवं रेल सम्पत्ति से संबंधित अपराधों एवं उनकी रोकथाम तथा यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल संरक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।
अपने सम्बोधन के आरम्भ में मनोज यादव ने प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ 2025 में सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, कुशल व सुखद यात्रा की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल एवं उनके साथ कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के रेलकर्मियांे के मध्य निर्बाध समन्वय की भी सराहना की।
उन्होने रेल मंत्री को उनके निरंतर मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि महाकुम्भ 2025 के दौरान भारतीय रेलवे ने अपनी प्रारंभिक संचालन योजना से कहीं अधिक सेवाएँ प्रदान कीं। कुल 17,152 ट्रेनों का संचालन किया गया, इसमें 7,667 विशेष ट्रेनें और 9,485 नियमित ट्रेनें शामिल थीं, जिससे श्रद्धालु सुचारू रूप से कुशल यात्रा कर सकें। उन्होनें यात्रियों की सहायता करने वाले फ्रंटलाइन कर्मयोगियों से लेकर सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस कर्मियों, निर्बाध ट्रेन संचालन को बनाए रखने वाले इंजीनियरों से लेकर सफाई कर्मचारियों तक एवं चिकित्सा सहायता प्रदान करने वाले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर यात्रा को सुविधाजनक बनाने वाले हेल्प डेस्क अधिकारियों तथा बुकिंग कर्मचारियों तक-सभी के योगदान को सराहना की। उन्होंने महाकुम्भ 2025 में तीर्थ यात्रियों की सेवा में निर्बाध चौबीसों घंटे कार्य सुनिश्चित करने के लिए टीटीई, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, सिग्नल और दूरसंचार, टीआरडी और इलेक्ट्रिकल, स्टेशन मास्टर, ट्रैकमैन आदि रेल कर्मियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उन्होने ’सुरक्षा सम्मेलन’ मंे कहा कि रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आधुनिक प्रौद्योगिकी के अधिक एवं कुशल उपयोग से न केवल जनशक्ति की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी, बल्कि बेहतर परिणाम सामने आएंगे जिससे सकारात्मक छवि का निर्माण होगा। इससे पूर्व महानिदेशक श्री यादव द्वारा लखनऊ जं0 (पूर्वाेत्तर रेलवे) एवं लखनऊ (उत्तर रेलवे) के स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने लखनऊ मण्डल में महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल, मनोज यादव का स्वागत करते हुए कहा कि लखनऊ मंडल के बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित प्रमुख परियोजनाओं पर कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। आपके सानिध्य में पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्री एवं माल यातायात की सुरक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन कर रहा है। आपके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण विचार एवं दिशा- निर्देश से रेलवे सुरक्षा बल और उसकी कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ करने में सहायक होगी।  
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त चन्द्र मोहन मिश्र ने कहा कि महानिदेशक व रेलवे सुरक्षा बल महोदय के आगमन से पूर्वाेत्तर रेलवे के सुरक्षा ढांचे को और मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर व समन्वय, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर व समाडि व समन्वय, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर व टीआरडी, वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबन्धक व अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages