बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह द्वारा सड़क शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा के खम्हरिया सुजात गांव स्थित अमर शहीद कोदई सिंह स्मृति द्वार पर शनिवार को किया गया। इसके अंतर्गत 1831.91 लाख की लागत से खम्हरिया सुजात से अंबेडकर ग्राम मिर्जापुर होते हुए उभाई बंधे तक सड़क का शिलान्यास विधि विधान से पूजन अर्चन द्वारा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में किया गया। क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक का पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया और इस सड़क निर्माण कार्य के लिए लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 सालों में बड़े पैमाने पर कार्य हुआ है सभी महत्वपूर्ण सड़के बनकर तैयार हो गई हैं जो भी बची हैं उन पर कार्य चल रहा है। बड़े पैमाने पर धार्मिक स्थलों का जीर्णाेद्धार करने का काम किया गया है। क्षेत्र में अटल आवासीय विद्यालय संचालित है जल्द ही राजकीय पॉलिटेक्निक का उद्घाटन किया जाएगा। भाजपा की सरकार में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का सरकारी योजनाओं के द्वारा लगातार विकास किया जा रहा है। कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे शुरू से प्रतिबद्ध हैं। उनका लक्ष्य हर गांव और हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है। बेहतर सड़क से व्यापार, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच ग्रामीणों तक हो पाएगी।
इस अवसर पर विक्रमजोत प्रमुख केके सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय, विनय शंकर मिश्र, सन्तोष गौतम, प्रमुख प्रतिनिधि हर्रैया अंकुर सिंह, मुन्ना सिंह, राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, दिलावर सिंह, अभिषेक सिंह, नंदन सिंह, सूरज सिंह, राहुल सिंह, धर्म ध्वज सिंह, अंतेश सिंह, गिरिजेश बहादुर सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, रवीश मिश्र, उदय प्रताप सिंह, बद्री विशाल सिंह, आनन्द सिंह, शिवकुमार गुप्ता, पवन पाल, राम गोविंद, मनोज सिंह, डब्लू सिंह, रामसहाय, दुर्गेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment