बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने बस्ती शहर में टैªफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है। आयुक्त सभागार में आयोजित कर-करेत्तर, चकबन्दी तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था की बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि मुख्य बाजार में लोगों को आने-जाने के लिए सुविधाजनक ढंग से रास्ता मिले, इसके लिए अतिक्रमण हटवाये तथा पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इस संबंध में उन्होने संबंधित अधिकारियों तथा व्यापारिक संगठनों से विचार-विमर्श करने का निर्देश दिया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि संबंधित विभाग राजस्व प्राप्ति इस वित्तीय वर्ष में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, शासन संदर्भ की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण आख्या के साथ अपलोड करना सुनिश्चित करें, जिससे फीडबैक के आधार पर जिले की रैंक बेहतर हो सकें। भूमि से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदेश करते समय शासनादेश का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाये। इसके साथ ही धारा 6, 24, 116 तथा 34 के मुकदमों की विशेष मानीटरिंग करें।
बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन मनोज कुमार तिवारी ने किया। इसमें जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर के राजा गणपति आर, पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन, संतकबीर नगर के सत्यजीत गुप्ता, सिद्धार्थनगर के डा. अभिषेक महाजन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, गौरव कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश, डीएफओ जयप्रकाश, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, सहित अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment