<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, March 7, 2025

नर्सिंग डिप्लोमाधारी के लिए इजरायल और जापान में रोजगार के अवसर


बस्ती। जनपद के नर्सिंग डिप्लोमाधारी ए.एऩ.एम./जी.एऩ.एम. या बीएससी नर्सिंग पास पुरूष व महिलाओं के लिए विदेश में इजरायल, जापान और जर्मनी के देशो मे केयरगिवर, सहायक नर्स व नर्स के 6300 पदों उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर एन.एस.डी.सी व फेयरस्ट्रीट प्राइवेट लिमटेड के माध्यम रिक्तियां निकली हैं। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है।

उन्होने बताया कि इजरायल में नर्सिंग डिप्लोमाधारी ए.एऩ.एम./जी.एऩ.एम. या बीएससी नर्सिंग पास अनुभव 1 वर्ष से ज्यादा पुरूष व महिला पात्र होंगे। आयु सीमा 25 से 45 वर्ष रखी गई है। यहां 5000 पद हैं और वेतन 131818 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।

उन्होने बताया कि जापान में केयरगिवर के पद के लिए नर्सिंग डिप्लोमाधारी ए.एऩ.एम./जी.एऩ.एम. या बीएससी नर्सिंग पास अनुभव 3 महीने से ज्यादा पुरूष व महिला पात्र होंगे। आयु सीमा 20 से 27 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। यहां 50 पद हैं। और वेतनमान 1,16,976 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

उन्होने बताया कि जर्मनी में सहायक नर्स व नर्स की रिक्तियां हैं। एन.एस.डी.सी. के माध्यम से सहायक नर्स के पदों की संख्या 250 है। नर्सिंग डिप्लोमाधारी ए.एऩ.एम./जे.एऩ.एम. या बीएससी नर्सिंग पास अनुभव 1 वर्ष से ज्यादा के पुरूष व महिला पात्र होंगे, वेतनमान 229925 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। फेयरस्ट्रीट प्राइवेट लिमटेड के माध्यम से नर्स के पदों की संख्या 1000 है, योग्यता वही अनुभव फ्रेशर से 13 वर्ष के पुरूष व महिला पात्र होंगे। आयु सीमा 24 से 35 वर्ष निर्धारित है व वेतन 22500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।

उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर विस्तृत विवरण देख सकते है और जॉबसीकर के रूप में अपना निःशुल्क पंजीकरण कर अपने यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से उक्त रिक्तियो मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अथवा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर-155330 पर भी संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिय क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कटरा मूड़घाट रोड बस्ती मे संपर्क कर कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages