<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, March 28, 2025

अभिव्यक्ति कार्यक्रम में सम्मानित हुए छात्र एवं छात्राएं



बस्ती। यूनीक साइंस एकेडमी रौता बस्ती में वार्षिकोत्सव में   'अभिव्यक्ति' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व उप शिक्षा निदेशक संध्या श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि नगरपालिका प्रतिनिधि अंकुर वर्मा और यूनीक साइंस एकेडमी के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ,  सुनील कुमार श्रीवास्तव, डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राजेश द्वारा दीपप्रज्वलन करके किया गया ।कार्यक्रम में सरस्वती वंदना राशि ग्रुप, स्वागत गीत नियति ग्रुप ने प्रस्तुत किया। पूर्व छात्र जो वर्तमान में एमबीबीएस कर रहे मोहम्मद जैद बारी, मोहम्मद तारिक तथा वर्षा दूबे को विद्यालय के डायरेक्टर ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। ओलंपियाड की परीक्षा में गोल्ड मेडल पाने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया। अटल टिकरिंग लैब की पूरी जानकारी आकाश त्रिपाठी तथा उनकी टीम ने जानकारी दी। मुख्य अतिथि संध्या श्रीवास्तव ने अभिभावक से बताया कि बच्चों को विद्यालय द्वारा अच्छी शिक्षा दी जाती है। अभिभावक भी बच्चों को मोबाइल से दूर रखे। विशिष्ठ अतिथि अंकुर वर्मा ने कहा कि कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में पूरी संसाधनों से युक्त यह विद्यालय में अनुशासन के साथ पढ़ाई की जाती है। बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें त्रिदेवी नृत्य के साथ साथ सभी नृत्य आकर्षक रहा। विद्यालय में  प्लेवे से अनवय आनंद, एल के जी अक्षिता गुप्ता , शुभी सोनी, रागिनी श्रीवास्तव यू के जी से कुणाल श्रीवास्तव, आयांश चन्द्र, प्राइमरी वर्ग में इनाया फातिमा, स्वास्तिक, कीर्तिमान ,ईशा, श्रेयांशी, अरिहंत, सुशांत, एकांश, दीपक सिद्धी श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान,जूनियर वर्ग से वर्तिका , जुबैरिया, सिद्धी, क्रिस्टल, स्तुति आराध्या अनुराग,अमित,नेहा ने प्रथम स्थान तथा सीनियर वर्ग से दिव्यांश आयूषी, शिवम्, अनुभवी , मोहम्मद , उमैर मसूद, निधि पटेल, वर्तिका चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विद्यालय के डायरेक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव  ने प्रथम स्थान के साथ साथ द्वितीय स्थान प्राप्त तथा तृतीय स्थान प्राप्त पाने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन साकेत मिश्रा के साथ सौम्या तिवारी ने किया।कार्यक्रम  का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने सभी अभिभावक का धन्यवाद करते हुए किया। कार्यक्रम में समस्त अभिभावक विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages