<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 9, 2025

सपा की मसिक बैठक में पीडीए जन पंचायत कराये जाने पर जोर

कृष्ण अवतार उर्फ रवि जयसवाल को महानगर के कार्यकारिणी में सचिव के पद पर नामित


गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर समाजवादी पार्टी कि मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया । बैठक का संचालन महानगर के महासचिव बृजनाथ मौर्य ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि 323 ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव मौजूद रहे। 

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के अनुमति से कृष्ण अवतार उर्फ रवि जयसवाल को महानगर के कार्यकारिणी में सचिव के पद पर नामित किया जाता है तथा पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम अनरवत पूरे महानगर में चलाया जा रहा है । सभी सेक्टर प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि कार्यक्रम के रूपरेखा तय करके अपने अपने सेक्टर एवं वार्डों में पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम करायें। यह कार्यक्रम 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अनवरत जारी रहेगा।

घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाने की अपील करते हुए कहा है कि प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं।

मुख्य अतिथि 323 ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव ने कहा कि पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम को बृहद रूप से चलता रहेगा घर-घर गांव गांव जाकर पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक समाज को जोड़ने की आवश्यकता है और उनके हक हक्कूको की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है और उनको यह बताने की आवश्यकता है कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह आपका वोट लेकर आपके संविधान को खत्म कर रही है और आपके बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है यह सब तभी संभव हो सकता है जब आप सभी एकजुट होकर उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए और माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं ।

बैठक में प्रमुख रूप से नगीना प्रसाद साहनी, मनोरंजन यादव, अरविंद शुक्ला, रौनक श्रीवास्तवा, सच्चिदानंद यादव, हीरा लाल यादव, इमरान खान, अरविंद गौड, अशोक चौधरी, जनार्दन चौधरी, एजाज अहमद, उजैर अहमद, अनिकेत भारती, सरिता सिंह, गोली यादव, प्रवीण चौधरी, डा. अफताब निजामी शिव शंकर गौंड आफताब अंसारी लालमन यादव अनिल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages