गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में 21 से 23 मार्च तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोल्फ कोर्स एवं रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में चल रहे सातवें खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे एवं अन्तिम दिन 23 मार्च को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता टीमों तथा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस समारोह में ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी, मुख्यालय गोरखपुर को प्राप्त हुयी।
महाप्रबंधक, सुश्री सौम्या माथुर ने पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर कहा कि इस तरह के वार्षिक कार्यक्रम से खेल की भावना का विकास होता होता है। इन तीन दिनों में सभी ने खुशी के साथ भाग लिया। हमारे समाज में जैसे होता है कि समारोह में पूरा परिवार एक साथ होता है। इसी तरह इस आयोजन में रेल अधिकारी एवं उनके परिवार के लोग आए एवं स्वस्थ मनोरंजन किया। पिछले दिनों प्रयागराज मेला के आयोजन में जो प्रेशर रहा वह यहां रिलीज हो गया। इस आयोजन में जैसे जुनून एवं प्रतिभा आप सबने दिखाया वैसा ही जुनून एवं प्रतिभा रेल के कार्यों में भी आप दिखायें। जीवन में सफल होने के लिये यह बहुत जरूरी है। इस आयोजन में जैसे आप सब मुस्कुरा रहे थे, वैसी ही मुस्कुराहट पूर्वोत्तर रेलवे को दें, जिससे पूर्वोत्तर रेलवे भी मुस्कुराता रहे। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों ने बड़े उत्साह से भाग लेकर इस कार्यक्रम का आनन्द लिया। उन्होंने कहा कि रेलवे के इस तरह के कार्यक्रम से सभी को खुशी मिलती है तथा प्रतियोगिता से एक अच्छा मैसेज जाता है।
मंडल रेल प्रबन्धक, लखनऊ गौरव अग्रवाल ने नरसा के अध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता, महासचिव पंकज कुमार सिंह एवं उनकी टीम को इस आयोजन के लिये तथा इस आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करने वाले अन्य सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सब अपने प्रतिदिन के कार्यों से अलग होकर एक अच्छा समय गुजारे। ऐसे आयोजन से बच्चे अपनी छिपी प्रतिभा को सामने ला पाते हैं।
महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने पुरस्कार वितरण के उपरान्त आयोजित इस ’’7वीं’’ आफिसर्स वार्षिक स्पोर्टस एवं कल्चरल मीट वर्ष-2024-25 के समापन की घोषणा की। समारोह का संचालन महासचिव/नरसा एवं मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment