<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, March 27, 2025

सुभाष यदुवंश ने किया विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन


बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के नीति पर आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर यू.पी. भारत का ग्रोथ इंजन की थीम आधारित जनपद मुख्यालय पं. दीनदयाल अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 सुभाष यदुवंश ने उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, व्यवसायिक शिक्षा, दुग्ध विकास,  मत्स्य,  विद्युत, स्वास्थ्य, गन्ना, रेशम, वन, पशुपालन, उद्यान, कृषि, बाल विकास एवं पुष्टाहार, जिला ग्र्राम्य विकास अभिकरण, ग्राम्य विकास स्वतः रोजगार, जिला प्रोबेशन, समाज कलयाण, पंचायती राज, यातायात पुलिस, पुलिस विभाग, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो.नि., बेसिक शिक्षा, जिला पर्यटन एवं सांस्कृतिक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद, जिला नगरीय विकास अभिकरण विभागों के लगे प्रदर्शनी/स्टाल तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगी प्रदर्शनी सबका साथ, सबका विकास चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2024 के अन्तर्गत राजेश कुमार वर्मा को 27860, कृष्णदेव पाण्डेय को 26080, रामसागर तिवारी को 22284, जगरनाथ को 26580, चिन्ताहरण को 30366 का डेमो चेक दिया तथा उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत विनय प्रताप तिवारी व रामतौल को मधुमक्खी पालन के लिए 28000, विष्णु प्रसाद दुबे को टैªैक्टर के लिए 100000, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना प्रमोद कुमार चौधरी को तेलमिल के लिए 971000, पिंकी को बेकरी उद्योग के लिए 700000, ओम प्रकाश को नमकीन उद्योग के लिए 586250, संदीप यादव को मिनी राइसमिल के लिए 106400, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप सिंचाई के लिए मुक्तनाथ को 81060, बजरंग पाल को 175972, राममिलन को 113783 का अनुदान धनराशि चेक के माध्यम से वितरित किया।
कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत भुवर निरंजनपुर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि. को कस्टम हायरिंग सेण्टर (एफपीओ), शिवराम को कस्टम हायरिंग सेण्टर , राकेश बहादुर को कम्बाइन हार्वेस्टर, विनय कुमार को मिनी राइसमिल, जयसिंह को कृषि ड्रोन यंत्र दिया गया। प्रधानमंत्री कुसुम सोलर पम्प योजनान्तर्गत 04 लाभार्थियों को सोलर पम्प का लाभ दिया गया तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 05 लाभार्थी कृषक को लाभ दिया गया।
उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में त्रिशूल लिए बच्चियों का सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चिया नारीशक्ति का रूप है। उ0प्र0 सरकार के कुशल नेत्त्व के कारण आज माता-बहने सड़को पर बिना किसी डर के चल सकती है। पहले कही आने-जाने में घण्टो समय लग जाता था परन्तु आज आधुनिक सड़को के दौर में कम समय में यात्रा पूरी हो जाती है। आयुष्मान कार्ड के अन्तर्गत 05 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज सरकार द्वारा दिया जा रहा है। हर जिले में मेडिकल कालेज की स्थापना हो रही है। उज्जवला गैस योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गैस चूल्हा दिया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चियों का विवाह कराया जा रहा है, जिसमें जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रह कर विदाई कराते है, यह एक गौरव का विषय है। सीएम युवा उद्यमी योजनान्तर्गत 05 लाख का ऋण भी दिया जा रहा है। उन्होने महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन तथा एआई टेक्नालजी पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने माताओं, बहनों को इज्जत घर (शौचालय) देने का काम भी किया है। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता,  मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजीत सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, डीपीआरओ रतन कुमार, कृषि अधिकारी बी.आर. मौर्या, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र,  हरीश सिंह, अखण्ड सिंह सहित विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनधिगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages