बस्ती। थाना कोतवाली बस्ती पुलिस द्वारा थाना परिसर में त्यौहार के संबन्ध मे पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी चौकी प्रभारीगण के मौजूदगी मे थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर त्यौहार ईद-उल-फितर (ईद-त्यौहार) व रामनवमी के संबन्ध मे पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। जिसमे थाना क्षेत्र के मुस्लिम व हिन्दू समुदाय के संभ्रान्त व्यक्ति एवं संबन्धित मंदिरो के पुजारी, संरक्षक तथा मस्जिदों के मौलवी, मुतव्वली शामिल हुए । त्यौहार ईद-उल-फितर (ईद-त्यौहार) व त्यौहार रामनवमी के संबन्ध मे उनसे चर्चा की गयी तथा समस्यो के बारे मे पूछा गया किसी ने कोई समस्या नही बतायी, त्यौहार को शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी से अपील की गयी तथा साथ ही साथ आराजक तत्वो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी ।
No comments:
Post a Comment