बस्ती । कांग्रेस आरटीआई विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वान्चल प्रभारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा पर किये जा रहे व्यय पर सवाल खड़ा करते हुये कहा है कि आखिर केन्द्र की सरकार जनता के टैक्स का दुरूपयोग क्यों कर रही है। मोहन भागवत को पहले से ही जेड प्लस की सुरक्षा मिली थी, अब उसे बढाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) जैसी सुरक्षा देने का औचित्य क्या है।
कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयं को समाज निर्माण का संगठन बताता है। देश में इस प्रकार के कई संगठन है, ऐसी स्थिति में संघ प्रमुख मोहन भागवत को प्रधानमंत्री, गृह मंत्री स्तर की सुरक्षा देने के निर्णय के पीछे मंशा क्या है। संघ परिवार के प्रमुख को आखिर किससे खतरा हो सकता है कि उन्हें इस प्रकार के उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था सरकर के व्यय पर उपलब्ध करायी जाय।
कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ तो संघ परिवार स्वयं को सेवा के क्षेत्र का अग्रणी संस्था बताकर लोगों को सामान्य, सहज जीवन जीने की प्रेरणा देता है तो दूसरी ओर मोहन भागवत की सुरक्षा पर देश का करोड़ो रूपया व्यय किया जा रहा है। यह स्थितियां चौंकाती है। मांग किया कि देश हित में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को दी गई सुरक्षा को वापस लिया जाय।
No comments:
Post a Comment