गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक विकास भवन के बाल विकास विभाग में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता बाल विकास एवं पुष्टाहार के अध्यक्ष गोविंद जी श्रीवास्तव एवं संचालन महामंत्री सुनील सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल उपस्थित रहे। बैठक में बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि से केंद्र सरकार के बजट सत्र दूसरे चरण में निम्नलिखित मुद्दे उठाने की मांग किया। जिस पर मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि वह इस बजट सत्र दूसरे चरण में कर्मचारियों की निम्नवत मांगे पूरी करें।
कर्मचारियों की मांगे इस प्रकार हैं:– एकीकृत पेंशन व्यवस्था की खामियों को दूर किया जाए या इसकी जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाए। कोरोना काल में फ्रिज किए गए डेढ़ वर्ष के डीए का एरियर दिया जाए। सातवें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.68 से बढ़कर 3.67 किया जाए। जनवरी 2025 के महंगाई भत्ते को दिया जाए। महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो चुका है उसे मूल वेतन में मर्ज किया जाए। पेंशनर का रेल किराया रियायत पुन: बहाल किया जाए।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ल, सुनील कुमार सिंह, जयप्रकाश भारती, बृजेश कुमार सिंह, उमेश चंद, गोविंद, अशोक कुमार, अशोक पांडे, इजहार अली, बंटी श्रीवास्तव आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment