<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, March 22, 2025

एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- मैं उत्तर प्रदेश का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिसने प्रवासी बिहारी भाइयों-बहनों को...... - नित्यानंद राय 
- बिहार की धरती ने दुनिया को नालंदा और विक्रमशिला जैसे ज्ञान के केंद्र दिए - नित्यानंद राय 
- मैं आप सबसे दिल से एक बात कहना चाहता हूं आप बिहार से दूर हो सकते हैं लेकिन बिहार आपसे कभी दूर नहीं हुआ - गृह राज्य मंत्री

गोरखपुर। एक भारत श्रेष्ठ भारत स्नेह मिलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि नित्यानंद राय (गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार) व साथ में मिथलेश तिवारी ( वरिष्ठ नेता और पूर्व सदस्य बिहार विधान सभा ), डॉ धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, देवेश श्रीवास्तव प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे। 

नित्यानंद राय ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। जिसने प्रवासी बिहारी भाइयों-बहनों को अपने सपनो को साकार करने का अवसर और एक सशक्त मंच प्रदान किया आपकी भूमि ने उन्हें कर्मभूमि दी तो बिहार ने उन्हें संस्कार मेहनत और जज्बे की पहचान सौंपी।
बिहार की धरती ने दुनिया को नालंदा और विक्रमशिला जैसे ज्ञान के केंद्र दिए। यह वही बिहार है जहां चाणक्य की बुद्धिमत्ता और सम्राट अशोक की दूरदर्शिता ने भारत को दिशा दी। बोधगया में भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ और गुरु गोविंद सिंह की जन्मभूमि ने हमें एक नई ऊर्जा दी। 
इस बिहार दिवस पर मैं आप सबसे दिल से एक बात कहना चाहता हूं आप बिहार से दूर हो सकते हैं लेकिन बिहार आपसे कभी दूर नहीं हुआ। आपके सपनों में आपकी बोली में आपके संस्कारों में हर जगह बिहार जिंदा है। 
जब आप अपने बच्चों को लिट्टी चोखा या मखाना खीर का स्वाद चखाते है जब छठ के समय सूर्य को अर्ध्य देने का समय आता है जब अपने शहर गांव की गलियों की याद आती है तब आपको महसूस होता है की बिहार सिर्फ एक जगह नहीं एक जज्बा है एक पहचान है। यह भी सच है कि एक समय बिहार अराजकता अपराध और पिछड़े पन का शिकार हो गया था राजद के कुशासन के दौर में बिहार में ना गुड गवर्नेंस था न ही कानून का राज। अपराध अपहरण और जाति हिंसा बिहार की पहचान बन चुकी थी निवेशक बिहार का नाम सुनकर ही भाग जाते थे और उद्योग व्यापार ठप हो गया था। 
एनडीए की सरकार ने बिहार को इस अंधकार से बाहर निकाल कर विकास की राह पर आगे बढ़ाया आज बिहार में एक्सप्रेसवे और सड़क कनेक्टिविटी में क्रांति, बिहार में सड़क और एक्सप्रेसवे नेटवर्क का विस्तार राज्य को नए युग में प्रवेश करा रहा है गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे उत्तर बिहार और पूर्वाेत्तर भारत को जोड़ेगा। पटना पुणिरया एक्सप्रेसवे सीमांचल क्षेत्र को बिहार की राजधानी से जोड़ेगा। पटना बेतिया एक्सप्रेसवे चंपारण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे और दरभंगा आमस एक्सप्रेसवे बिहार के कोने-कोने को हाईवे से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कदम। जहां 2005 से पहले बिहार में सिर्फ 384 किमी ग्रामीण सड़के थी आज 1,12,505 किमी हों गई है।
शिक्षा और स्वास्थ्य में बिहार का पुनर्जागरण विश्वविद्यालय की विरासत को पुनर्जीवित किया गया नालंदा और विक्रमशिला विश्वविद्यालय का पुनर्निर्माण, भागलपुर को शिक्षा हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रमुख संस्थान स्थापित हो रहे हैं। 
आईआईटी, आईआईआईटी, निफ्ट, एन एल यू, और आईआईएम जैसे संस्थान बिहार में कार्यत है।
रोजगार के साथ-साथ शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बीपीएससी के द्वारा 5,00,000से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। 
स्वास्थ्य सुविधा में ऐतिहासिक सुधार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य पूरा किया गया, दरभंगा एम्स का निर्माण जारी,पटना एम्स पहले से कार्यरत है।
पी.एम.सी.एच सबसे बड़ा अस्पताल पटना में है। अब बिहार में भारत का दूसरा सबसे बड़ा रियो रीजनल इंस्टीट्यूट आप्थलमोलाजी है।
शंकरा आई हॉस्पिटल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध के बाद जल्द बिहार में अपनी शाखा शुरू करेगा। बिहार में विशेष कैंसर अस्पताल की स्थापना की जाएगी। 
स्वास्थ्य बजट 2005 के रू629.41 करोड़ से बढ़कर 2025 मे रू20,335 करोड़ हो गया।
बिहार में हवाई और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार,  बिहार के हवाई संपर्क को नई ऊंचाइयां मिल रही है। पूर्णिया एयरपोर्ट जल्द चालू होगा। गया और पटना एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है। मधेपुरा में बना भारत का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन, पुलों और जल कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक कार्य, कटिहार से बक्सर तक कई चार लेंन और छह लेन पुल बनाए जा रहे हैं। नए जलमार्गों के जरिए बिहार जल परिवहन हब के रूप में उभर रहा है। मां जानकी मंदिर का भव्य निर्माण, पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर का उत्थान, औद्योगिक और आर्थिक विकास में नई ऊंचाइयां, एनडीए सरकार ने बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त कर विकास के रास्ते पर लाने का काम किया है हमें इसे और मजबूत करना है ताकि बिहार देश का सबसे समृद्ध राज्य बन सके।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages