संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा कलेक्ट्रट परिसर में कोषागार कार्यालय के आस-पास पेंशनर कक्ष के निर्माण हेतु स्थल का चयन करने के दृष्टिगत वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं कलेक्ट्रट कार्मिकों के साथ सम्भावित स्थल के चयन हेतु परिसर का निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद के पेंशनरों द्वारा बैठने की सुविधा आदि के दृष्टिगत जिलाधिकारी से कलेक्ट्रट परिसर में एक पेंशनर कक्ष जिसमे शौचालय आदि की सुविधा हो, के निर्माण की मांग की गयी थी जिसके लिये जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी को एक कक्ष की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम आज जिलाधिकारी द्वारा स्वयं कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कोषागार कार्यालय के आसपास पेंशनर कक्ष के निर्माण हेतु उचित स्थल की तलाश हेतु निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी से पेंशनर कक्ष के ले-आउट, शौचालय, कक्ष का साइज आदि के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा कहा कि पेंशनर की सुविधा के दृष्टिगत कक्ष का निर्माण कराया जाना आवश्यक है। निर्माण कार्य एवं बजट की व्यवस्था आदि से सम्बंधित कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/नाजिर बद्री प्रसाद, ओएसडी राकेश कुमार सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment