बस्ती। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दृष्टिगत 11 मार्च को मंथन कल्चरल सोसाइटी जनपद गोण्डा के कलाकारों द्वारा जनपद के लगभग 1000 लोगों को नाट्य रूपांतरण/नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विभिन्न स्थानों यथा शास्त्री चौक, रोडवेज, शास्त्री चैक, रेलवे स्टेशन एवं आई0टी0आई0 कटरा आदि स्थानों पर किया गया जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग, शराब पीकर वाहन न चलाने, रेड लाइट एवं रेलवे क्रासिंग पर वाहन को रोकने, अत्यधिक गति सीमा से वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने एवं गलत दिशा में वाहन न चलाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
कार्यक्रम में रविकान्त शुक्ल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बस्ती, पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0) बस्ती, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, यात्री/मालकर अधिकारी, संजय कुमार दास, सम्भागीय निरीक्षक (प्रावि0), बस्ती टैम्पो/टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी, परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment