बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के गुलौरा निवासी दलित लालचन्द पुत्र पियारे ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर चाकू से वार कर घायल करने, जान से मार देने की धमकी देने के मामले में दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाया है।
एसपी को दिये पत्र में दलित लालचन्द ने कहा है कि गत 2 मार्च की शाम गांव के किशन पुत्र शिवकुमार ने विजय कुमार पुत्र राकेश पाण्डेय के मोबाइल पर जाति सूचक गाली देने के साथ ही धमकियां दी। जब लालचन्द ने गाली देने से मना किया तो किशन ने रंजिशन उस पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव करने आयी उसकी बेटी रोशनी को भी चाकू मार दिया। मामले की लिखित सूचना मुण्डेरवा थाने को दिया किन्तु पुलिस ने न तो मुकदमा पंजीकृत किया न ही चोटों का मुआयना ही कराया। लालचन्द ने दोषी किशन के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चोटों का मुआयना कराने के साथ ही अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
No comments:
Post a Comment