<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, March 13, 2025

भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान चलाकर, दिया स्वच्छता का संदेश


महादेवा (बस्ती)।  विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत शेखपुरा में भाजपाइयों ने होली के पावन पर्व पर कलवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया की अगुआई में सोंधिया कुशौरा संपर्क मार्ग से रमतौल चौरसिया के दुकान से पूरे गांव में लगे इंटर लॉकिंग सड़क, गांव में स्थित दुर्गा जी के मंदिर व डीह बाबा के स्थान परिसर में स्वछछता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया 

भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन साफ सफाई जरूरी है। स्वच्छता केवल शरीर के साफ होने से नहीं आती है। बल्कि घर के आसपास भी साफ सफाई भी जरूरी है। प्रतिदिन घर के आसपास सफाई रखने से बीमारियां नहीं फैलेगी । क्योंकि गदगी के कारण ही बीमारिया फैलती है। महगे साबुन या लोशन से ही साफ सफाई नहीं होती है। हम स्वच्छ पानी का प्रयोग करके भी अच्छी साफ-सफाई रख सकते हैं।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी ने साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए आसपास स्वच्छता होना बहुत ही आवश्यक है। वातावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा क्योंकि स्वच्छता ही अच्छे स्वास्थ्य का आधार है।

इस दौरान संजय चौधरी, प्रेम चंद शर्मा ओम प्रकाश गुप्ता, नटवर लाल, राम औरत, ध्रुव कुमार, विकास, विशाल, मनोहर गुप्ता, बबलू चौरसिया, प्रदीप, सूरज चक्रवर्ती सफाई कर्मी, सूर्य प्रकाश चौधरी, नीरज पांडेय, जसवंत प्रजापति, राकेश, दिनेश सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages