<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 23, 2025

गायत्री शक्तिपीठ पर उत्साह पूर्वक मनाया गया होली मिलन समारोह


बस्ती। आज रविवार को गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के प्रांगण में होली मिलन समारोह बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया |सभी आगंतुकों के ऊपर फूल और गुलाल की वर्षा की गयी | मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष, पूर्वांचल विद्युत परिषद के अध्यक्ष और भाजपा के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र नाथ तिवारी प्रज्ञा प्रकाशन, विवेकानंद मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी होम्योपैथिक चिकित्सक ने समता की देवी का पूजन एवं पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस अवसर पर राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा "अपने मन के हिरण्यकश्यप को मारो, प्रहलाद अपने आप जिंदा रहेगा" प्रहलाद सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है हिरण्यकश्यप और होलिका नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है |

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि होली का त्योहार आपसी मेल जोल और मन का भेद दूर करके आपसी भाईचारा बनाने के लिए होता है |
गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी पंडित राम प्रसाद त्रिपाठी ने कहा की सामाजिक समता का पर्व आत्मवत "सर्वभूतेषु वसुधैव कुटुम्बकम् मातृत्व वरदारेषू" जिस समाज के लोग संगठित एकत्रित रहते हैं उन्हीं का अस्तित्व रहता है अन्यथा वे मिट जाते हैं | मानव मात्र एक समान, जाति वंश सब एक समान, नर और नारी एक समान | गायत्री शक्तिपीठ के संस्थापक ट्रस्टी पं० राम चंद्र शुक्ल ने कहा कि आपस का ईर्ष्या द्धेष दूरकर समता का पर्व मनाये |
इस अवसर पर जगदम्बिका पांडेय,सर्वेश श्रीवास्तव,के के पांडेय,श्याम पांडेय,स्वामी दयाल,महेश्वरानंद,राजकुमार,संतोष,दिनेश,अमित,शिवम्,श्रवण कुमार,रमेश,राम राज,अमन,विशाल,अम्बिका पांडेय,सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब की अध्यक्षा प्रतिमा सिंह, स्मिता सिंह, सत्यभामा पांडे, कांती चौरसिया, प्रज्ञा चौरसिया, वंदना पांडे, कविता गुप्ता, अनुजा सिंह, नेहा सिंह, रीता गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, अनीता पाल, रूपा गोस्वामी, सरिता शुक्ला, नेहा मिश्रा, प्रिया मिश्रा एवं शनेश्वर मंदिर के संस्थापक पंडित सरोज मिश्रा, सिद्धांत मिश्रा,पी एन दूबे और सैकड़ो आमजनमानस उपस्थित रहे |

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages