गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र शाही के निधन से पूरा भाजपा परिवार में शोक़ की लहर है।
वरिष्ठ भाजपा नेता, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री, नगर सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रह चुके वीरेंद्र शाही की उम्र 74 वर्ष में देहावसान हुआ है। पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार बड़हलगंज में सरयू नदी के तट पर हुआ।
श्री शाही के निधन की सूचना पर हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, अष्टभुजा शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह, सांसद रवि किशन, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, सांसद कमलेश पासवान,विधायक विपिन सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव, पुष्प दंत जैन, राहुल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा, अष्टभुजा शुक्ला , इन्द्र मणि उपाध्याय, अंच्युतानद शाही, रमेश सिंह, विनोद पाण्डेय, ,डॉ नवीन पाण्डेय, बृजेश मणि मिश्रा, रमेश प्रताप गुप्ता, दयानंद शर्मा, वीरेंद्र पांडेय , राधेश्याम श्रीवास्तव आदि ने शोक़ संवेदना व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment