- अब विकास भवन के चारो मंजिलों तक दिव्यांगों व बुजुर्गो का पहुंचना होगा आसान
- डीएम व सीडीओ की पहल पर 24 लाख खर्च कर आरईडी लगवाने जा रहा लिफ्ट
बस्ती। बहुत जल्द ही विकास भवन की सीढ़ियां इतिहास बन जाएंगी। कारण यह है कि यहां चारो मंजिलों तक पहुंचने के लिए अब स्वचालित सीढ़ियों यानी कि लिफ्ट का इंतजाम किया जाएगा। इससे विकास भवन में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले फरियादियों के अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालयों में पहुंचना आसान हो जाएगा। सबसे बड़ी सुविधा बुजुर्ग व दिव्यांगों को मिलेगी, जिससे उन्हें अब परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
विकास भवन का निर्माण हुए तकरीबन तीन दशक बीत चुके हैं। चार मंजिला इस भवन में कुल 37 विभागों के कार्यालय स्थापित हैं। जहां तकरीबन चार से पांच सौ अधिकारी व कर्मचारी रोजाना सीढ़ियों के सहारे कार्यालय में पहुंचते हैं। वहीं हजारों आवेदक व फरियादी भी रोजाना आकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करवाते हैं। जबकि सीढ़ियों को चढ़ने में ही वह बेदम हो जाते हैं। विकास भवन के निर्माण के समय ही यहां लिफ्ट लगाने के लिए जगह निर्धारित कर दिया गया था। बावजूद इसके लिफ्ट नहीं लग पाई थी। पिछले दिनों एक बैठक में हिस्सा लेने आए डीएम रवीश कुमार गुप्ता को यह कमी अखर गई। उन्होंने तत्काल सीडीओ जयदेव सीएस को लिफ्ट लगवाने का निर्देश दे दिया था। वहीं डीएम व सीडीओ ने इसके लिए आरईडी यानी कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता अंकुर वर्मा को लिफ्ट लगाने की जिम्मेदारी सौंप दिया। सहायक अभियंता अंशुल पटेल के अनुसार लिफ्ट के लिए लगभग 24 लाख रुपए व्यय किया जाएगा। इसके लिए मार्च में काम चालू कर दिया जाएगा।
- आठ लोग एक साथ कर सकेंगे आवागमन
विकास भवन में लिफ्ट लगाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इस लिफ्ट पर एक साथ 544 किलोग्राम की क्षमता के आठ लोग सवार हो सकेंगे। इसकी व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
- इं. अंकुर वर्मा, अधिशासी अभियंता, आरईडी बस्ती।
No comments:
Post a Comment