सिद्धार्थनगर। जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के स्व0 अनिल कुमार श्रीवास्तव स्मृति पार्क भानपुर रानी में स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण करके शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गयी।
पत्रकार,समाज सेवक रामकुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह को आज के दिन फांसी की सजा दी गई थी। महान स्वतंत्रता सेनानियों ने हंसते-हंसते इस कुर्बानी को कुबूल किया था। आज इन तीनों महापुरुषों की शहादत को शहीद दिवस के रूप में जाना जाता है। हम सभी लोगो को इनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश हित मे कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत ने पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम की लहर को और भी तेज कर दिया था। तब से 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है और आज के दिन उनके बलिदान को याद किया जाता है 23 मार्च का दिन हमें याद दिलाता है कि आजादी कितने बलिदानों से मिली है।
इस मौके पर उमेश कुमार, शिवम गुप्ता, सुनील कुमार गौतम, अनिल कुमार गौतम, राहुल गौतम, महेश चन्द्र मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment