गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक भोजनावकाश में की गई जिसमें कर्मचारियों द्वारा यह सुझाव दिया गया कि मुख्यमंत्री को ट्वीट नवरात्रि और ईद के पूर्व वेतन दिलाने की मांग की जाए किसी के क्रम में इसी के क्रम में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने मुख्यमंत्री वित्त मंत्री को ट्वीट कर ईद और नवरात्रि के पूर्व प्रदेश के सभी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनरों, नगर निकाय के कर्मचारी और मानदेय कर्मियों को वेतन/पेंशन दिए जाने की मांग की है।
नेतागण ने कहा कि मार्च के महीने में ही होली का त्यौहार होने के कारण कर्मचारियों का बजट बिगड़ गया है इस महीने में किसानों को खेती की कटाई मड़ाई आदि का भी कार्य करना है और महीने के अंतिम दिनों में नवरात्रि और ईद का त्यौहार है इसलिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी से यह गुहार लगाते हैं कि वह 30 तारीख तक हर हाल में वेतन और पेंशन दिलाने की कृपा करें।
इस अवसर पर गोविंद जी, राजेश सिंह, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, कनिष्क गुप्ता, अनिल द्रिवेदी, इजहार अली, आफाक अहमद, यशवीर श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार, फुलई पासवान, ओंकार नाथ राय, जामवंत पटेल, कृष्ण मोहन गुप्ता, वरूण बैरागी आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment