<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, March 21, 2025

तीन दिवसीय ‘‘वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता‘‘ का हुआ शुभारंभ


गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे एवं संरक्षक, पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ सुश्री सौम्या माथुर ने 21 मार्च को प्रातः 09 बजे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में पूर्वाेत्तर के मुख्यालय, गोरखपुर में पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ‘‘वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता‘‘ का शुभारम्भ मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक डी. के. सिंह, अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर, लखनऊ, वाराणसी, पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं उनके परिजन तथा खिलाड़ी उपस्थित थे। महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया।
इसी क्रम में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 21 मार्च को
11ः30 बजे आयोजित खेल सम्मान समारोह-2025 का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने तथा शानदार प्रदर्शन से देष एवं भारतीय रेल का नाम रोषन करने वाले 09 अन्तर्राष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय, 72 अखिल भारतीय तथा राज्य स्तर के खिलाड़ियों, कोच एवं प्रबन्धन से जुड़े लोगों को खेल सम्मान-2025 से महाप्रबंधक ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक डी. के. सिंह, अध्यक्ष व नरसा अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर, लखनऊ, वाराणसी, महासचिव व नरसा पंकज कुमार
सिंह, मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं उनके परिजन तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्वाेत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों ने गणेष वंदना प्रस्तुत किया।
खेल सम्मान समारोह-2025 में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियों, कोच एवं खेल प्रबन्धन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि आज 09 अन्तर्राष्ट्रीय, 23 राष्ट्रीय एवं 72 अखिल भारतीय रेलवे स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियों, कोच एवं टीम प्रबन्धन से जुड़े लोगों को उनकी उपलब्धियों के लिये सम्मान दिया गया है। इस तरह के सम्मान से हमारे अन्य खिलाड़ी भी प्रेरित होकर और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। महाप्रबन्धक ने कहा कि भारतीय रेल का परचम लहराने वाली हमारी एथलीट सुश्री प्रियंका गोस्वामी ने पेरिस ओलम्पिक 20 किमी. वाक रेस में भारत का प्रतिनिधित्व किया। पोलैण्ड में आयोजित यू.एस.आई.सी. बैडमिन्ट चौम्पियनषिप भारतीय रेल ने जीता, जिसका प्रबन्धन हेड आफ डेलीगेषन के रूप में नरसा व महासचिव पंकज कुमार सिंह ने किया। इसी तरह से हैण्डबाल खिलाड़ी सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, नीना शील ने अलमाटी, कजाखस्तान में आयोजित 7वीं एशियाई महिला हैण्डबाल लीग चौम्पियनशिप में कास्यं पदक प्राप्त कर देष को गौरवान्वित किया। हमारे पहलवान भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कोच के रूप में
अनेक अन्तर्राष्ट्रीय कुष्ती स्पर्धाओं में भारतीय टीम के कोच रहे। आपकी देख-रेख भारतीय रेल के पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलम्पिक हेतु क्वालीफाई किया तथा वहां रजत पदक प्राप्त किया।
इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, भारतीय रेल स्तर पर हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्षन कर पूर्वाेत्तर रेलवे का नाम रोषन किया। हमारे खिलाड़ी हैण्डबाल, कुष्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी एवं वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्षन कर रहे हैं। महाप्रबन्धक ने कहा कि हर वर्ष स्पोर्ट्स कोटा के अन्तर्गत खिलाड़ियों की भर्तियां हो रही हैं। खिलाड़ियों को उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराने का हमारा पूरा प्रयत्न रहता है। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम स्थित तरणताल को अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप तैयार किया गया है। कुष्ती हाल में उन्नत मैटिंग एवं वातानुकूलन का प्रावधान किया गया है। लान टेनिस कोर्ट तथा हास्टल बनाने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे खिलाड़ी कठिन परिश्रम से प्रदर्षन में और निखार लाकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक लायेंगे।
अध्यक्ष व नरसा अभय कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि पूर्वाेत्तर रेलवे पर यह तीसरा खेल सम्मान समारोह है। हमारे खिलाड़ी पूरे वर्ष मेनहत कर रेल का नाम रोषन करते हैं।
पूर्वाेत्तर रेलवे पर स्पोर्ट्स स्ट्रक्चर बहुत अच्छा है। इस वर्ष बैडमिंटन एवं कबड्डी हाल का आधुनिकीकरण किया गया है। महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर भी समय-समय पर खिलाड़ियों को अपना मार्ग दर्षन देती रहती हैं। आज जिन्हें सम्मानित किया जा रहा है वे खिलाड़ी पूरे देश, भारतीय रेल एवं पूर्वाेत्तर रेलवे का नाम रोशन किये हैं। अपने अच्छे प्रदर्शन के लिये वे बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी आगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे पुरस्कार प्राप्त करने वालों की संख्या 104 से अधिक हो जायेगी।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुये महासचिव व नरसा पंकज कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन निरन्तर अच्छा होता जा रहा है। हमारे खिलाड़ी आज खेल क्षितिज पर छाये हुए हैं। आज 104 खिलाड़ियों, कोच एवं खेल प्रबन्धन से जुड़े लोगों को पुरस्कार दिया गया। हमारे खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन लगातार जारी है। आगे भी वे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूर्वाेत्तर रेलवे का नाम रोषन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया।
इसके पूर्व, सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में वार्षिक स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व निर्माण एवं अध्यक्ष व नरसा अभय कुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से एक दूसरे को समझने के साथ ही आपसी सांमजस्य बढ़ाने में सहायता मिलती है।
स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने से प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा, साथ ही साथ स्वस्थ मनोरंजन होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वाेत्तर रेलवे के अधिकारी तरोताजा होकर रेल परिचालन के अपने लक्ष्यों को समय से पूरा कर सकें तथा उनके परिवारजनों का भी स्वस्थ मनोरंजन हो, इसी उद्देश्य से स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री गुप्ता ने कहा कि आप सभी इस अवसर का पूरा लाभ उठाकर अपने आपको प्रसन्नचित्त रख सकेंगे।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं महासचिव व नरसा पंकज कुमार सिंह ने वार्षिक स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी।
महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया। यह क्रिकेट मैच पूल-ए एवं पूल-बी में बांटकर खिलाड़ियों की कुल पांच टीमें बनाई गई हैं तथा मैच 08 ओवर के खेले जायेंगे। उद्घाटन क्रिकेट मैच लखनऊ ने इज्जतनगर मण्डल की टीम को 10 विकेट से हराया।
दूसरा मैच वाराणसी मण्डल ने मुख्यालय रेड को 07 विकेट से पराजित किया। इसके अतिरिक्त देर सांय में बैडमिंटन, वालीबाल, कैरम, टेबल टेनिस, चेस के मैच खेले जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages