<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, March 16, 2025

जुलाई से इन रूटों पर भी दौड़ेगी आगरा मेट्रो! चार नए स्टेशनों पर जून में होगा ट्रायल रन

आगरा। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) जून में बिजलीघर चौराहा से आरबीएस कॉलेज तक चार स्टेशनों का परीक्षण शुरू करेगा। यह सभी स्टेशन भूमिगत हैं। इन स्टेशनों में सिविल कार्य पूरे होने जा रहे हैं। ट्रैक पूरी तरह से बन चुका है। चार नए स्टेशन जुड़ने से कुल 10 स्टेशनों में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे आरबीएस कॉलेज से टीडीआई माल फतेहाबाद रोड तक पहुंचना आसान हो जाएगा। शहर में 30 किमी लंबा ट्रैक होगा।

सिकंदरा तिराहा से टीडीआई मॉल तक पहला कॉरिडोर 14 किमी लंबा होगा। सिकंदरा तिराहा से खंदारी चौराहा तक तीन स्टेशन का निर्माण चल रहा है। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा। खंदारी चौराहा से लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज तक भूमिगत ट्रैक बन चुका है। ट्रैक बिछाने का कार्य चल रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज से बिजलीघर चौराह तक टनल की खोदाई का कार्य चल रहा है। यह कार्य डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा।
- जून में चार स्टेशनों का परीक्षण
अप लाइन की टनल का कार्य अंतिम चरण में है। डाउन लाइन का कार्य इस माह के अंत तक पूरा होगा। मई में ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो जाएगा। जून से चार स्टेशनों आरबीएस कालेज, राजा की मंडी, आगरा कॉलेज और एसएन मेडिकल कालेज शामिल हैं। यह सभी भूमिगत स्टेशन हैं। एक माह तक सभी स्टेशनों में मेट्रो का परीक्षण किया जाएगा। यह 45 से लेकर 90 किमी प्रति घंटा तक होगा।
संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्र का कहना है कि जून से चार स्टेशनों में परीक्षण चालू होगा। 31 जुलाई से आमजन के लिए मेट्रो का संचालन शुरू होगा।
- एमजी रोड पर भी कार्य चालू
यूपीएमआरसी ने एमजी रोड पर भी मेट्रो का कार्य चालू कर दिया है। सुभाष पार्क के सामने डिवाइडर पर कैरीकेडिंग कर दी गई है। दोनों तरफ की एक-एक लेन को बंद कर दिया गया है। एमजी रोड पर सात स्टेशनों का निर्माण होगा। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा। एमजी रोड और नेशनल हाईवे-19 पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) बनेंगे। इससे आवागमन में राहत मिलेगी। इनकी ऊंचाई नौ मीटर के आसपास होगी।
- आइएसबीटी में एफओबी का एक सिरा उतरेगा
आइएसबीटी एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन में एफओबी भी बनेगा। इसका एक सिरा आइएसबीटी परिसर में उतारा जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी। जरूरत के हिसाब से लिफ्ट और एस्केलेटर भी होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages