लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मंडल के सीतापुर-मैलानी रेलखण्ड में हरगॉव-लखीमपुर स्टेशनों के मध्य समपार 99ए पर गर्डर इरेक्शन एवं लॉन्चिंग कार्य के लिए यातायात एवं पावर ब्लॉक दिये जाने के कारण गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा। शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन 21, 22 मार्च तथा 09, 10 अप्रैल 2025 को लखीमपुर से चलने वाली 55081/55082 लखीमपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी लखीमपुर स्टेशन से शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट की जायेगी। नियंत्रण 23, 24, 25 मार्च तथा 11, 12, 13 अप्रैल, 2025 को लखीमपुर से चलने वाली 55081 लखीमपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी को मार्ग में 25 मिनट तक नियंत्रित किया जायेगा।
मैलानी से सीतापुर के मध्य संचालित होने वाली ट्रेन उक्त तिथियों में मैलानी से लखीमपुर के मध्य ही संचालित होगी तथा लखीमपुर - सीतापुर के मध्य निरस्त रहेगी।
No comments:
Post a Comment