बस्ती। श्री रामलीला महोत्सव बस्ती (पंचम वर्ष) का पुरस्कार वितरण सनातन धर्म संस्था, बस्ती द्वारा अटल विहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ विक्रमी नव सम्वत २०८२ का स्वागत उत्सव मनाया गया, जिसमे भजन, लोकगीत, चौती, देवीगीत आदि की प्रस्तुति अयोध्या धाम से आये राजाबाबू पाण्डेय, बस्ती में संगीत के लिए प्रसिद्ध शिक्षिका डॉ रजनी गुप्ता ने बड़ी ही मनमोहक प्रस्तुति दी।
उसके बाद श्री रामलीला महोत्सव में प्रतिभाग किये छात्र छात्राओं, प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकों के लिये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप डॉ अश्विनी सिंह, राना दिनेश सिंह, एम पी दूबे की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों व उपस्थित प्रबंधक गण द्वारा सनातन परंपरागत भगवान श्री राम के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से किया गया। श्री रामस्तुति के साथ प्रारम्भ हुये कार्यक्रम मे सनातन धर्म संस्था की ओर से सुशील मिश्र ने स्वागत उद्बोधन से आगंतुकों का स्वागत किया गया।
डॉ अश्विनी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष पर सैकड़ों आक्रमण हुए जिसका प्रयास था हमारे सांस्कृतिक विरासत पर आक्रमण कर इसे मृतप्राय करना, उन आक्रमणों ने हमारी संस्कृति और सनातन धर्म को बड़ी हानि पहुंचाई है।
श्री रामलीला महोत्सव के माध्यम से सनातन धर्म संस्था ने एक सुंदर प्रयास प्रारंभ किया है यह नई पीढ़ी में संस्कार देने का एक बड़ा माध्यम सिद्ध हो रहा है।
अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों ने सनातन धर्म, श्री राम लीला महोत्सव, भगवान श्री राम, इस लीला से जुड़ने का जीवन में प्रभाव आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये, बच्चों ने विषय को इतना गंभीरता से रखा जिसे सुनकर लोग स्तब्ध रह गये, बदलते भारत के इन बच्चों ने आज जो विचार व्यक्त किये उसे अतिथियों ने सराहा। विचार व्यक्त करते हुये सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा श्री हरि ने कहा की भगवान श्री राम भारत की आत्मा हैं, भारत के प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रयास करना चाहिए कि सनातन धर्म के सभी उत्सव आयोजनो को बढ़ावा दें, श्रीरामलीला जैसे आयोजन जो पहले देश के प्रत्येक गांव में हुआ करते थे ऐसे आयोजन अब बहुत ही कम स्थानों पर होते हैं यह आयोजन ऊंच-नीच छुआ- छूत, जाति पाति से दूर रहते हुए भगवान की उपासना व सामाजिक समरसता का माध्यम हुआ करते थे। साबित्री विद्या विहार की छात्रा ने बताया जिसका जैसा चित्र होता है वैसा ही चरित्र बनता है तो हमें अपने चरित्र को राम जी के आदर्शों से शुद्ध करना है जिससे हमारा चरित्र शुद्ध हो और सामाजिक शुद्धिकरण का काम हो। सनातन धर्म संस्था हमारे जनपद के लिए धर्म व राष्ट्र से जुड़े कार्यक्रमों को बहुत ही सुंदर व अनिवार्य ढंग से आयोजित करती है, संस्था द्वारा सनातन धर्म और राष्ट्र हित हेतु निरंतर प्रयास किया जाता रहता है।
कार्यक्रम का संचालन पंकज त्रिपाठी ने किया।
सनातन धर्म संस्था की ओर से कैलाश नाथ दूबे ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में इंडियन पब्लिक स्कूल, महेश प्रताप इंटर कॉलेज, जागरण पब्लिक स्कूल, यूनिक साइंस एकेडमी, श्रीकृष्ण कुमारी कन्या इंटर कालेज, जी वी एम कान्वेंट, उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी, ब्लूमिंग बड्स कान्वेंट स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, पंडित चतुर्भुज इंटर कॉलेज, सावित्री विद्या विहार, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, एस डी एस पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, सी डी ए एकेडमी, ड्रीमटी एकेडमी, राजन इंटरनेशनल स्कूल, माँ गायत्री इंटर कालेज के छात्र छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सन्तोष पाल, कैलाश नाथ दुबे, अखिलेश दूबे, शुशील मिश्र, अनुराग शुक्ल, पंकज त्रिपाठी, अतुल चित्रगुप्त, भोलानाथ चौधरी, एम पी दूबे, जोशी जी, अनिल तिवारी, संजय सिंह, अंकुर यादव, अमन त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, संतोष सिंह, रीमा सिंह, नीतू सिंह बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment