दो पुलिस कर्मी लाइन हाजिर, पीएम रिपोर्ट आने पर होगी उचित कार्यवाही - सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी
दुबौलिया (बस्ती)। दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में मामूली विवाद में पहुँची पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग आदर्श उपाध्याय को 24 मार्च को थाने ले आयी। रात भर थाने में रखने के बाद 25 मार्च को परिजनों से बेटे को ले जाने को कहा। आदर्श घर पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ी और सीएचसी ले जाने पर हालत गंभीर देख डॉक्टर उसे रिफर कर दिए थोड़ी ही देर में आदर्श की मौत हो गयी। परिजन पुलिस पर पिटायी का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग पर अड़े।
बताया जा रहा कि उभाई गाँव निवासी आदर्श उपाध्याय पुत्र ओम प्रकाश उपाध्याय का अशोक गुप्ता पुत्र रामफेर गुप्ता से विवाद हो गया। मौके पर पहुँचे दुबौलिया थाने के पुलिसकर्मी आदर्श को थाने ले आये। रातभर थाने में रखा 25 मार्च को परिजनों को बुलाकर आदर्श को ले जाने को कहा। परिजनों का कहना है कि जब आदर्श को लेकर घर आ रहे थे तो वह दर्द से कराह रहा था और कह रहा था पुलिस वालों ने उसे खूब पीटा है। कुछ देर में उसकी तबीयत बिगड़ी उसे सीएचसी हरैया ले गए जहाँ आदर्श की हालत खराब देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल बस्ती भेज दिया। जब तक परिवार वाले अस्पताल लाते आदर्श की मौत हो गयी। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस की पिटायी से आदर्श की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हुई है।
परिजन और आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे सीओ हरैया संजय सिंह सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी, थानाध्यक्ष दुबौलिया संजय सिंह गये। सीओ सदर ने लोगों को पोस्टमार्टम के लिए समझाया और दोषियों पर कार्यवाही की बात कही। तब परिवारीजन और आक्रोशित भीड़ मानी।
सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि परिवार के आरोपों की जांच की जायेगी। दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment