नई दिल्ली। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार तड़के एम्स में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, अब उनकी हालत स्थिर है। सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति को बेचौनी और सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। सुबह दो बजे उन्हें अस्पताल लेकर आया गया था। डॉक्टरों का ग्रुप उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।
एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखभाल में उपराष्ट्रपति धनखड़ सीसीयू में भर्ती किया गया है।
- स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे एम्स
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति की हालत अब स्थिर है. हालांकि, वे अब भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने धनखड़ के एम्स में भर्ती होने के तुंरत बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने एम्स पहुंचे।
No comments:
Post a Comment